मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
national

UCC Bill: समान नागरिक संहिता पर केंद्र का ‘खेल’, मानसून सत्र में बिल लाने की तैयारी

UCC Bill: पिछले कई दिनों से समान नागरिक संहिता पर लगातार बयानबाजी हो रही है और अब इसपर मंथन जारी है। यूसीसी को लेकर 3 जुलाई को संसदीय कमेटी की बैठक होने वाली है। लॉ कमीशन को भी इस बैठक में बुलाया गया और कहा जा रहा है कि इसे लेकर सभी की राय मांगी जाएगी। ये बैठक बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी की अध्यक्षता में होगी। इस मीटिंग में 31 सांसद और कमेटी के सभी मेंबर्स शामिल होंगे।

UCC को लेकर सरकार का ‘दांव’

जल्द ही संसद का मॉनसून सत्र शुरु होने वाला है और समान नागरिक संहिता (UCC) बिल इस संसद के सत्र में भी लाया जा सकता है। UCC पर सरकार ‘दांव’ लगा सकती है। केंद्र सरकार ने UCC पर तैयारी शुरू कर दी है और जल्द ही संसदीय समिति को बिल भेजा जा सकता है। अभी जनता से सुझाव मांगे जा रहे हैं और 13 जुलाई तक लोग अपने सुझाव दे सकते हैं।

एक परिवार में दो कानून कैसे चलेंगे?

गौरतलब है कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक भाषण में कहा था कि UCC के नाम पर लोगों को भड़काने का काम किया जा रहा है। साथ ही उन्होने जनता से पूछा था कि एक घर में परिवार के एक सदस्य के लिए एक कानून, परिवार के दूसरे सदस्य के लिए दूसरा कानून हो तो क्या वो घर चल पाएगा। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी बार-बार कहा है कि UCC लेकर आओ।

PM ने पसमांदा मुसलमानों का किया जिक्र

याद हो तो पीएम नरेंद्र मोदी ने तुष्टिकरण को लेकर कहा था कि अपने स्वार्थ के लिए छोटे-छोटे कुनबे दूसरों के खिलाफ खड़े कर देते हैं और दूसरी तरफ बीजेपी है। हम मानते हैं कि देश का भला करने का रास्ता तुष्टिकरण नहीं है और वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने पसमांदा मुसलमानों का जीना भी मुश्किल कर रखा है। उनको कोई फायदा नहीं मिला है। बल्कि उनके ही धर्म के एक वर्ग ने पसमांदा मुसलमानों का शोषण किया है और इसीलिए उन्हे बराबरी का हक नहीं मिल पाया है। इसके लिए UCC लाना जरूरी है। खैर अब इंतजार करना होगा संसद के मॉनसून सत्र का।

देश से जुड़ी बड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Related Articles

Back to top button