मिशन 2023 पर माथुर करेंगे आज प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ मंथन
रायपुर(realtimes) मिशन 2023 काे लेकर आज भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मंथन करेंगे। इसमें मुख्य रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भिलाई में होने वाली सभा के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बिलासपुर में होने वाली सभा को लेकर चर्चा होगी।
केंद्र सरकार के 9 साल पूरे के अवसर पर भाजपा के प्रदेश भर में कार्यक्रम चल रहे हैं। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भी तीन लोकसभाओं का जिम्मा उठाया था। अब अपने दौरे के अंतिम दिन श्री माथुर प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक भी लेंगे। इसके बाद वे शाम को वापस लौट जाएंगे।
बैठक में बनेगी कई मुद्दों पर रणनीति
बैठक में मिशन 2023 को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। इसमें प्रदेश सरकार के खिलाफ होने वाले आंदोलनों पर भी चर्चा होगी। भाजयुमो को पीएससी के मामले में मुख्यमंत्री निवास के घेराव का जिम्मा दिया गया है। इसी के साथ इस माह केंद्र सरकार के 9 साल होने पूरे प्रदेश भर में हो रहे कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। 90 विधानसभाओं में भाजपा 270 अलग-अलग सम्मेलन कर रही है। लोकसभाओं में भी सभाएं और सम्म्लन हो रहे हैं। इसके ज्यादातर कार्यक्रम हो गए हैं। इसके बारे में भी चर्चा होगी। चुनाव को लेकर बूथों में पन्ना प्रभारी और पेज प्रभारी कहां नहीं बन सके हैं, उसको लेकर भी जानकारी ली जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा को लेकर चर्चा होगी। इसके लिए रायपुर और दुर्ग संभाग के जिलों को जिम्मा दिया जाएगा कि कितनी संख्या में कार्यकर्ताओं और आम जनता को सभा में लाना है। इसी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा के लिए बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों के पदाधिकारियों को जिम्मा दिया जाएगा।