सेंसेक्स साढ़े पांच माह के उच्चतम स्तर पर
मुंबई: वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स करीब साढ़े पांच माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 629.07 अंक अर्थात 1.02 प्रतिशत की उड़ान भरकर करीब साढ़े पांच माह के उच्चतम स्तर एवं 62 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 62501.69 अंक पर रहा। इससे पूर्व पिछले वर्ष 14 दिसंबर को यह 62677.91 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 178.20 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की छलांग लगाकर 18499.35 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.82 प्रतिशत की तेजी लेकर 26,803.15 अंक और स्मॉलकैप 0.49 प्रतिशत चढ़कर 30,162.66 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 3630 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1969 में तेजी जबकि 1522 में गिरावट रही वहीं 139 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 43 कंपनियां हरे जबकि शेष सात लाल निशान पर रही।