भूपेश बोले- घोटालों में मेरा नाम जोड़ने की हाे रही कोशिश

रायपुर(realtimes) छत्तीसगढ़ में सामने आए शराब घाेटाले काे लेकर लगातार सियासत हाे रही है। ईडी की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ईडी झूठा केस बनाकर काम कर रही है। अब घोटालों में मेरा नाम जोड़ने की कोशिश हो रही है। भाजपा ईडी को अपने अधीनस्थ संस्था के रूप में देखती है। और षड्यंत्र कर रही है।
श्री बघेल ने ईडी और डिस्टलरों के बीच सांठगांठ हो चुकी है। क्योंकि बिना एक्साइज ड्यूटी दिए शराब बेचने के बाद भी डिस्टलरों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई या फिर बीजेपी डिस्टलरों को बचा रही है। इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। उन्होंने कहा एसीबी इस मामले में जांच करेगी। विधि विशेषज्ञों से हम सलाह ले रहे हैं, जल्द इसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जाएगी।
कौशिक का पलटवार
पूर्व विधानसभा अध्य़क्ष धरमलाल कौशिक ने कहा, प्रदेश में पिछले पौने पांच सालों में केवल घोटाले और भ्रष्टाचार ही देखने को मिला है। कांग्रेस केवल अपने अवैध कारोबारों को छुपाने का प्रयास कर रही है। लगातर हो रहे ईडी के छापों के बाद यह बात प्रमाणित हो चुकी है कि कांग्रेस के शासन में भ्रष्टचार का आलम मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जानबूझ कर इस तरह की बातें कर कर रहे हैं। किन्तु जो पहले से फंसा हुआ है उन्हें कोई और क्या फंसाएगा।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि भाजपा ईडी के इशारों पर बात करती है और कांग्रेस को बदनाम करती है तो ईडी अपना काम कर रही है, सरकार अपना काम कर रही है और भाजपा अपना काम कर रही है तो भाजपा को बीच में ला कर कांग्रेस अपने गलतियों पर पर्दा डालने का काम कर रही है और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।