Ashok Gehlot ने ब्रिटेन में हुए राहुल के संवाद को लेकर क्या कहा?
सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा है कि राहुल गांधी ने विदेश में ऐसा कुछ नहीं कहा है जिस के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए । गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह अडानी मुद्दे पर से ध्यान भटकाने की रणनीति अपना रही है।
“राहुल गांधी ने ब्रिटेन में कुछ भी नया नहीं कहा था। यही बात वह भारत जोड़ो यात्रा और दिल्ली में कहते रहे हैं। यह इंटरनेट का जमाना है और लोग दुनिया में कहीं भी सब कुछ देख सकते हैं। इसलिए बीजेपी ध्यान भटकाने का बहाना बना रही है।’
सीएम ने कहा – अगर किसी को माफी मांगनी है तो वह पीएम नरेंद्र मोदी हैं। गहलोत ने कहा, “मोदी पिछले नौ सालों में विदेशों में देश की छवि खराब कर रहे हैं, पिछले 70 सालों में सरकारों की उपलब्धियों को बदनाम कर रहे हैं।”
गहलोत ने चेतावनी दी है कि अगर लोगों में बढ़ रही नाखुशी और गुस्से को दूर नहीं किया गया तो भारत में बढ़ती असमानता कई अन्य देशों की तरह गृह युद्ध का कारण बन सकती है।