भाजपा भी भीड़ देखकर भौचक, वीआईपी नेता भी हाे गए जाम
रायपुर. भाजपा के पीएम आवास को लेकर मोर आवास मोर अधिकार के आंदोलन में जिस तरह से राज्य भर से भीड़ का जनसैलाब उमड़ा उसको देखकर भाजपा भी भौचक रह गई। इतनी ज्यादा संख्या में लोगों के पहुंचने की कल्पना भी नहीं की गई थी। आलम यह रहा कि सभा स्थल के पास पिरदा चौक में चारों तरफ लंबा जाम लग गया। यही वजह रही कि पहली बार किसी आंदोलन में वीआईपी नेता भी फंस गए। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सहप्रभारी नितिन नवीन, प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के वाहन भी फंस गए। इसी के साथ सभा में शामिल होने आने वालों को एक से दो किलोमीटर दूर अपने वाहन रखकर सभा स्थल तक जाना पड़ा।
पिरदा चौक में होने वाली सभा में शामिल होने के लिए पीएम आवास से वंचित हितग्राहियों के साथ भाजपा के कार्यकर्ता प्रदेश के कई शहरों से कल सुबह से ही पहुंचने लगे थे। सभा स्थल जाने के लिए मंदिर हसौद के साथ जोरा वाले रास्ते का उपयोग ज्यादा किया गया। इसी के साथ शंकर नगर से कचना वाले रास्ते भी लोग पहुंचे। इन रास्तों में बड़ी बसों के साथ कार और अन्य वाहनों के कारण लंबा जाम लग गया।
नेता भी हाे गए जाम
जाम में भाजपा के नेता भी फंस गए। सभा स्थल के पास वीआईपी के लिए अलग रास्ता बनाया गया था, लेकिन इस रास्ते में भी वाहनों की लंबी पार्किंग कर दी गई। ऐसा होने से यहां पर प्रदेश सहप्रभारी नितिन नवीन और प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव सहित कई भाजपा नेताओं के वाहन फंस गए। ऐसे में इन नेताओं को अपने वाहन से ही सभा स्थल तक जाने का मोह त्याग कर वाहन वहीं छोड़कर सभा स्थल तक पैदल जाना पड़ा। इधर डॉ. रमन सिंह के साथ निकले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के वाहन लंबे जाम में इस तरह से फंसे कि उनको वहां से निकलकर सभा स्थल तक आने में एक घंटे से ज्यादा लग गया। ये नेता कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से करीब दो बजे निकले थे, ये सभा स्थल पर तीन बजे के बाद पहुंच सके।