मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

दिल्ली जैसी एरो सिटी अब राजधानी रायपुर में भी, सरकार ने दिए बजट में दो करोड़

रायपुर. आने वाले समय में राजधानी रायपुर में भी दिल्ली की तरह ही एराे सिटी नजर आएगी। प्रदेश की राजधानी रायपुर में व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक गतिविधियों के संचालन के लिए प्रदेश सरकार ने एयरपोर्ट के आस-पास एरो सिटी बनाने का जो फैसला पिछले साल नवंबर में किया था, उसको अमलीजामा पहनाने के लिए प्रदेश सरकार ने अपने बजट में प्रारंभिक तौर पर दो करोड़ का प्रावधान कर दिया है। इसी के साथ अब यहां पर एरो सिटी बनने का रास्ता साफ हो गया है। इसके बनने के बाद एयरपोर्ट के आस-पास का इलाका पूरी तरह से व्यावसायिक हब बन जाएगा। इस एरो सिटी के कारण नया रायपुर का नाम देश भर में होगा।
देश की राजधानी दिल्ली में जिस तरह की एरो सिटी है, उसी तरह की एरो सिटी बनाने का कांग्रेस सरकार ने फैसला तीन माह पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर किया था। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एरो सिटी बन चुकी है। दिल्ली में एयरपोर्ट के पास होने के कारण एरो सिटी और आसपास विकास की रफ्तार बेहद तेज है। इसी तरह से रायपुर में भी इसके बनने से नवा रायपुर की अलग पहचान होगी। सरकार ने पहले फेज के लिए एनआरडीए को पहले ही सहमति दे दी है। एरो सिटी बनने से आस-पास के इलाका का विकास होगा। इसी के साथ लोगों को रोजगार भी मिलेगा। एरोसिटी की अनुमति मिलने के बाद अब एनआरडीए टाउन डेवलपमेंट स्कीम के तहत किसानों की जमीन लेकर इसमें सड़क, नाली, पार्क, बिजली आदि बनाकर इसका विकास करेगा। किसानों से जो जमीन ली जाएगी, लैंड डेवलप करने के बाद एनआरडीए उसमें से कुछ हिस्सा किसानों को लौटाएगा। फिर वे अपनी जमीन स्वयं बेच सकेंगे या खुद व्यापार कर सकेंगे।
216 एकड़ जमीन का चयन
एनआरडीए ने नवा रायपुर के बरौदा और रमचंडी गांव की 216 एकड़ जमीन का चयन भी कर लिया है। एनआरडीए सबसे पहले 25 एकड़ जमीन पर एरो सिटी बनाएगा। यहां पर फाइव स्टार होटल, शापिंग मॉल, कैफे, रेस्टारेंट, आफिस, पार्क, जॉगिंग स्पेस, साइकिल ट्रैक, हट, फाइनेंस कंपनियों के आफिसेस और फूड जोन बनाए जाएंगे। वहीं, दूसरी तरफ हर मौसम में फूल और हरियाली नजर आए, ऐसे गार्डन विकसित किए जाएंगे। इसकी शुरुआत करने के लिए प्रदेश सरकार ने अपने बजट में दो करोड़ का प्रावधान किया है।
बनेगा बड़ा बिजनेस हब
नवा रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के पास एरो सिटी के बनने के बाद इसका फायदा यह हाेगा कि यहां पर कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। ऐसे में एरो सिटी भविष्य का बड़ा बिजनेस हब भी बनकर उभरेगा। यह छत्तीसगढ़ के स्थानीय उत्पादों को देशभर के बाजार तक ले जाने में काम करेगा। इसी के साथ रायपुर एयरपोर्ट का भी विस्तार होगा। यहां एक और रनवे बनाने का प्रस्ताव है। इसके लिए राज्य सरकार जमीन मुहैया कराएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button