सरिया, सीमेंट की कीमत में फिर लगी आग

रायपुर. महंगाई की आग है कि थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर से सरिया और सीमेंट की कीमत आसमान चली गई है। लोकल सरिया की कीमत इस समय जहां चिल्हर में 62 हजार है, वहीं ब्रांडेड सरिया 65 से 66 हजार रुपए है। सीमेंट की कीमत 315 से 330 रुपए हो गई है। रेत और गिट्टी की कीमत जरूर अभी कम है। इसके कारण एक बार फिर से आम आदमी के लिए अपना आशियाना बनाना महंगा हो गया है। पहले प्रति वर्ग फीट के लिए एक हजार से 12 सौ लगते थे, लेकिन अब 12 से 14 सौ रुपए लग रहे हैं।
हर सेक्टर में महंगाई की आग लगी हुई है। बिल्डिंग मटेरियल की कीमत भी लगातार आसमान पर जा रही है। ऐसे में लोगों को अपना घर बनाने में पसीना छूट रहा है। सरिया और सीमेंट की कीमत तो लंबे समय से बेलगाम है। कभी भी किसी भी कारण से इनकी कीमत आसमान पर चली जाती है। इसका निर्माण करने वाले डिमांड न होने पर भी सिडीकेट बनाकर कीमत बढ़ा देते हैं। बारिश में रेत और गिट्टी की कीमत बेलगाम हो जाती है।
सरिया 62 हजार तो सीमेंट तीन सौ पार
इस समय कीमत में सबसे ज्यादा आग सरिया और सीमेंट में लगी है। एक तो स्टील के निर्यात पर लगा शुल्क समाप्त होने के बाद इसकी कीमत में लगातार बढ़ रही है, वहीं इस समय राउरकेला में होने वाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्पर्धा के कारण वहां के स्टील प्लांट बंद कर दिए गए हैं इसके कारण अपने राज्य सहित देश भर में स्टील की कीमत बढ़ गई है। इस समय सरिया थोक में 60 हजार के पार तो चिल्हर में यह 62 हजार रुपए टन हो गया है। इसी तरह से सीमेंट की कीमत अलग-अलग ब्रांड की 315 से 330 रुपए हो गई है। इसकी कीमत में और इजाफा होने की बात बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार करने वाले कह रहे हैं। जहां तक रेत का सवाल है तो इसकी कीमत अब पहले से बहुत कम हो गई है। इस समय मीडियम रेत 15 रुपए फीट बिक रही है। इसी तरह से गिट्टी 20 रुपए फीट है। लेकिन बाकी बिल्डिंग मटेरियल, बिजली, सेनेटरी, दरवाजे, खिड़कियों के दाम बढ़ गए हैं। इसी के साथ रंगाई पोताई के लिए रंग, पेंट भी महंगे हो गए हैं। टाइल्स की कीमत भी बढ़ी है। मजदूरी भी बढ़ गई है। कुल मिलाकर इस समय प्रति वर्ग फीट करीब दो सौ रुपए की लागत घर बनाने में ज्यादा लग रही है।