बिहार की Nitish Government खरीदेगी नया जेट विमान और हेलिकॉप्टर, लगभग 250 करोड़ आएगा खर्च

इंटरनेट डेस्क। बिहार सरकार लगभग 250 करोड़ रुपए से राज्य के वीआईपी और वीवीआई पी अवाजाही के लिए एक हेलिकॉप्टर और एक जेट विमान खरीदेगी। इसकों लेकर राज्य सरकार ने इस प्रक्रिया को आगे भी बढ़ा दिया है। इस प्रक्रिया के आगे बढ़ने के साथ ही भाजपा भी अब नीतीश सरकार पर हावी हो रही है।
इधर राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए कमेटी गठित की गई है जो 3 महीने के अंदर खरीद प्रक्रिया से जुड़ी रिपोर्ट पेश करेगी। इस रिपोर्ट के आने बाद ही सरकार विमान और हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए विमान कंपनियों को ऑर्डर जारी करेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नया जेट विमान और हेलिकॉप्टर खरीदने का प्रस्ताव रखा गया था। जिसकों आगे बढ़ा दिया गया है। इधर बिहार में भाजपा नेताओं का कहना है की नीतीश कुमार इस खर्चे का बोझ बिहार की जनता पर डालने वाले है।