business
Utility News: इन बैंकों ने बढ़ाया लॉकर किराया, सामान रखना हुआ महंगा

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर लाकर का उपयोग करते है और आपने भी अपनी कीमती चीजों को सुरक्षीत रखने के लिए बैंक में लॉकर लिया है तो आपकों अब ये महंगा पड़ने वाला है। इसका कारण यह है की बैंकों ने लॉकर का सालाना किराया बढ़ा दिया है। ऐसे में अब आपकी जेब पर भार पड़ना तय है।
जानकारी में सामने आया है की एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, पीएनबी, आईसीआईसीआई बैंक ने लॉकर शुल्क की फीस जारी कर दी है। ऐसे में आपने कोई लॉकर ले रखा है या लेने वाले है तो अब आपकों इस पर विचार करना होगा।
वैसे लॉकर का किराया ज्यादा लगे या कम लेकिन आपके कीमती सामान की आपकों कोई टेंशन नहीं रहती है। आप अपने लॉकर के अंदर अपने गहने,अपने बोंड,अपने जरूरी डॉक्यूमेंट इनमें रख सकते है।