चीनी उद्यम द्वारा निर्मित बांग्लादेश की पहली नदी सुरंग परियोजना की दक्षिणी लाइन पूरी
हाल ही में चीनी उद्यम द्वारा निर्मित बांग्लादेश की पहली नदी सुरंग परियोजना की दक्षिणी लाइन पूरी हो गई। यह सुरंग बांग्लादेश में पहली नदी सुरंग और दक्षिण एशिया में पानी के नीचे पहली सुरंग है। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 29 नवंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन इस पर बधाई देता है।
चाओ लीच्येन ने कहा कि कर्णफुली नदी सुरंग परियोजना बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमार आर्थिक गलियारे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। परियोजना की दक्षिणी लाइन सुरंग का पूरा होना पड़ोसी देशों के साथ “बेल्ट एंड रोड” के चीन के संयुक्त निर्माण की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो स्थानीय परिवहन में सुधार, एशियाई राजमार्ग नेटवर्क में सुधार और बांग्लादेश और पड़ोसी देशों के बीच परस्पर संबंध को बढ़ावा देने के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। सुरंग के पूरी हो जाने के बाद, चटगांव हवाई अड्डे से औद्योगिक पार्क तक का ड्राइविंग समय 4 घंटे से घटकर 20 मिनट हो जाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)