मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
State

धनेंद्र साहू पहुंचे भानुप्रतापपुर, दिए कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के टिप्स

रायपुर(realtimes) नवापारा- राजिम -भानुप्रतापपुर उपचुनाव नामांकन के पश्चात कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रचार तेज करते हुए वरिष्ठ नेताओं को चुनावी समर में उतार दिया है चुनाव प्रचार के लिए कोरर सेलेगांव पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनाव जीतने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए वहीं विभिन्न सामाजिक संगठन से मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के जीत लिए समर्थन मांगे।

श्री साहू ने सेक्टर एवं बूथ प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की भूपेश सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप शासन की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि श्री भूपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले किसानों का कर्जमाफ किया गया, बिजली बिल हाॅफ किया गया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना के तहत किसानों, भूमिहीन मजदूरों व पशुपालक किसानों के खाते में पैसा डालने का कार्य किया जा रहा है। आमजनों को मंहगी दवाई से राहत दिलाने श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से लोगों को सस्ती दर पर जेनेरिक दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है। बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित किया जा रहा है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार मात्र 7 प्रकार के लघु वनोपज की खरीदी करती थी वनोपज पर ग्रामीणों खास तौर पर वनांचलो के रहवासियों की निर्भरता को देखते हुए हमारी सरकार इसे बढ़ाकर 52 प्रकार के वनोपज को समर्थन मूल्य में खरीदी कर रही है। वनांचल का हरा सोना कहे जाने वाले तेंदूपत्ता का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 4000 प्रति मानक दर बोरा मे खरीदी कर रही है।

लाख की खेती के लिए जिला सहकारी बैंक के माध्यम से निशुल्क ब्याज पर ऋण दे रही है। जिससे वनांचल के रहवासी आर्थिक रूप से सशक्त होकर सम्मान पूर्वक जीवन निर्वहन कर रहे हैं।यह सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं एवं शहीद स्वर्गीय मनोज मंडावी के द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को लेकर आम मतदाताओं तक पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने का अपील कार्यकर्ताओं से किया।

इस अवसर पर सीवो पोटाई, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य गिरवर साहू,सेलेगांव सेक्टर प्रभारी शोएब खान, जिला कांग्रेस महामंत्री प्यारे साहू,जिला साहू संघ कांकेर अध्यक्ष गोविंद राम साहू,मून्ना साहू,बुथ अध्यक्ष द्वय मन्नू जैन,शिव सेन,भागीरथी सेवता, प्रेम भूआर्य, ईश्वर नरेटी,दरियाव कोरेटी, गनपत पटेल,हेमंत साहू,भरत जैन,श्याम लाल सोरी,नारद नायक,मेहत्तर जैन,वशीर भाई,लक्षमण गावरे, प्रेम देहारी,बिरजू राम , तुलसी जैन, राधिका साहू, लक्षमी भूआर्य,लक्षमी गावरे,शारदा बेगम, डगेश्वरी,शषि बाई, राम बाई,दूलारी सूरजोतिन बाई,शयामा तिवारी, भारत जैन, समाज प्रमुख भूमिशंकर साहू, सरपंच प्रतिभा सलाम,महेश सलाम, देवनारायण साहू,मोहन साहू,धुरव कुमार साहू, कंचन साहू,जमुना कोटेन्द,माधुरी जैन सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button