Sports
Asia Cup 2022: शेफाली वर्मा की तूफानी पारी के बाद इंडियन टीम पहुंची फाइनल में

इंटरनेट डेस्क। महिला एशिया कप 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने थाईलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच के बाद अब टीम फाइनल मैच खेलेगी।
इस मैच में शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों पर 42 की तूफानी पारी खेली साथ ही दीप्ति शर्मा ने सात रन पर चार विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई।
आपकों बता दें भारत ने सेमीफाइनल में थाईलैंड को 74 रन से शिकस्त दी है। भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन का स्कोर खड़ा किया।