धमतरी के रिसाेर्ट में हाेगा भाजपा का मिशन 2023 पर मंथन, जुटेंगे सभी दिग्गज नेता

रायपुर(realtimes) प्रदेश भाजपा संगठन में बदलाव के बाद काम करने के तरीकाें में कई तरह के बदलाव हुए हैं। भाजपा संगठन मिशन 2023 की तैयारी में लगा है। इसकाे लेकर रणनीति बनाने और चिंतन करने के लिए राजधानी रायपुर से बाहर धमतरी के रिसोर्ट में चिंतन बैठक दशहरे के बाद 6 अक्टूबर को रखी गई है। इसमें राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश, नए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सहप्रभारी नितिन नवीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल सहित प्रदेश भाजपा के कई दिग्गज नेता रहेंगे।
भाजपा का पूरा फोकस अब अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर है। इसको लेकर लगातार आंदोलन करने के साथ चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है। ऐसे में अब प्रदेश संगठन ने लगातार चिंतन बैठकें भी करने का फैसला किया है। इसका आगाज दशहरे के बाद होगा। चिंतन बैठकें अलग-अलग स्थानों पर भी करने की रणनीति बनी है। इसमें पहली बैठक धमतरी में होगी।
रहेंगे ये दिग्गज नेता
धमतरी में होने वाली चिंतन बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव, संगठन महामंत्री पवन साय, महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी, विजय शर्मा के साथ कुछ और पदाधिकारियों के अलावा राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, सभी सांसद, विधायक और कुछ पुराने दिग्गज नेता रहेंगे। करीब 40 से 50 नेताओं की एक सूची तैयारी की गई है। बैठक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। इसको लेकर कार्ययोजना बनेगी। इसी के साथ प्रदेश सरकार को घेरने के लिए लगातार आंदोलनों पर भी मंथन होगा। पहले इस बैठक को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में करने की योजना थी, लेकिन अब इसका स्थान बदलकर धमतरी कर दिया गया है।