06-11-2018
BSNL दिवाली ऑफ़र, jio को देगी टक्कर
नईदिल्ली(realtimes) देश में दिवाली का त्योहार मानाया जा रहा हैं, इसके साथ ही सभी कंपनियां इस फेस्टिव सीजन में महा सेल लॉन्च की है। इस कड़ी में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने लंबी वैधता वाले डेटा प्लान्स को लॉन्च किया है और साथ ही यह भी माना जा रहा हैं कि जियो के दिवाली के डेटा प्लान्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। जानते हैं इसके बारे में......
BSNL का 1,699 रुपए का डेटा प्लान
कंपनी इस प्लान के तहत अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ एसटीडी और लोकल कॉल्स की सुविधा दे रही है। इसके साथ ही बीएसएनएल अपने यूजर्स को 1095 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही यूजर्स बिना किसी डेटा लिमिट के यूज कर सकते है। वहीं इस प्लान की वैधता एक साल की है।
BSNL का 2,099 रुपए का डेटा प्लान
बीएसएनएल इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स की सुविधा मुफ्त में दे रही है। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को 10460 जीबी डेटा दे रही है और इस प्लान की वैधता 365 दिनों यानी एक साल की है। वहीं बीएसएनएल के ये दोनों डेटा प्लान्स देश के 20 सर्किल में पेश हुए है। इसके साथ ही दिल्ली और मुंबई के यूजर्स इन प्लान्स का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
दिवाली के खास अवसर पर जियो ने भी सेलिब्रेशन पैक को लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स सिर्फ 31 अक्टूबर से पहले ही इसका लाभ उठा सकते है और साथ ही कंपनी यूजर्स को 2 जीबी डेटा दे रही थी। यूजर्स इस ऑफर को जियो के मायजियो ऐप से रिचार्ज करवा सकते है।
BSNL will offer Diwali offer, Jio will give collision
loading...