Realtimes Live Media Raipur Chhattisgarh
Realtimes Live Media Raipur Chhattisgarh
  • Home
  • National
  • State
  • City
  • Video
  • Audio
  • Viral
  • Latest News in Hindi
  • Contact
World Technology Health Sports Business Entertainment
इमरान हाशमी ने सारा अली खान को लेकर कही ये बड़ी बात, Imran Hashmi said this great thing about Sarah Ali Khan
    18-02-2019
इमरान हाशमी ने सारा अली खान को लेकर कही ये बड़ी बात

मुंबई(realtimes) बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों काफी ज्यादा मशहूर हो गई हैं। उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा हैं। बैक टू बैक दो हिट फिल्में देने के बाद हर कोई सारा अली खान के साथ काम करना चाहता हैं। सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ के जरिए उन्होंने खूब वाह-वाही बटोरी, उनकी फिल्म 'सिंबा' ने भी बॉक्स ऑफिस पर आते ही ही धमाका कर दिया।सिंबा फिल्म में रणवीर सिंह और सारा की जोड़ी को दोनों के फैंस ने काफी पसंद किया। लेकिन एंट्री मारते ही सारा अली खान ने लोगों के साथ साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलेब्स को भी अपना बना लिया है। कई जाने माने चहरे हैं जो सारा के साथ काम करना चाहते हैं। हाल ही में अभिनेता इमरान हाशमी भी सारा अली खान के साथ काम करना चाहते हैं। इस बात का खुलासा खुद इमरान हाशमी ने किया है।स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू के दौरान इमरान हाशमी ने सारा के बारे में बात करते हुए बताया कि, मैंने अभी तक सारा अली खान की कोई फिल्म नहीं देखी है लेकिन मेरे परिवार के कुछ लोग और मेरे दोस्त को उनके काम की काफी तारीफ कर चुके हैं।उनकी इतनी तारीफ सुनने के बाद मुझको लगता है कि मुझे भी उनके साथ काम करना चाहिए। इतना ही नहीं इमरान हाशमी ने बातों ही बातों में सारा अली खान की जमकर काफी तारीफ की हैं। ये तो तय है कि जब सारा अली खान को इस बात का पता चलेगा तो वो खुशी के मारें फूलें नहीं समाएंगे।वहीं अगर हम इमरान हाशमी की फिल्म की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म वाई चीट इंडिया थी। उनकी ये फिल्म बॉक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। लेकिन उनके अभिनय की तारीफ हुई थी।

Imran Hashmi said this great thing about Sarah Ali Khan

मोदी की बायोपिक में जरीना वहाब निभाएंगीं उनकी मां का किरदार , Modi's biopic plays Zarina Wahab as his mother
    16-02-2019
मोदी की बायोपिक में जरीना वहाब निभाएंगीं उनकी मां का किरदार

मुंबई/एजेंसी(realtimes) वरिष्ठ अभिनेत्री जरीना वहाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक `पीएम नरेंद्र मोदी` में उनकी मां हीराबेन मोदी का किरदार निभाएंगी। उनका कहना है कि यह विशेष बात है। जरीना ने एक बयान में कहा, `प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का किरदार निभाना सम्मान की बात है। यह मेरा अब तक का सबसे विशेष किरदार होने वाला है। उम्मीद है कि दर्शकों को यह पसंद आएगा।`टीवी अभिनेत्री बरखा विष्ट सेनगुप्ता फिल्म में मोदी की पत्नी जशोदाबेन का किरदार निभाएंगी। बिष्ठ ने कहा कि फिल्म के शूटिंग करते समय उन्हें बहुत अच्छा लगा। बरखा ने कहा, `ऐसी शानदार फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए मैं संदीप सिंह (निर्माता) की शुक्रगुजार हूं। इससे पहले `गोलियों की रासलीला राम-लीला` में उनके साथ काम करने का शानदार अनुभव है और मुझे पता है कि जशोदाबेन का किरदार निभाने का अनुभव भी बहुत शानदार होने वाला है। फिल्म में मनोज जोशी (भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख अमित शाह), प्रशांत नारायण, बोमन ईरानी, दर्शन कुमार, अक्षत आर. सलूजा, अंजन श्रीवास्तव, राजेंद्र गुप्ता और यतिन कार्येकर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभाएंगे। निर्माता संदीप सिंह ने कहा, `ये दो किरदार सबसे महत्वपूर्ण किरदारों में से हैं। मुझे खुशी है कि जरीना जी यह करने के लिए सहमत हो गईं क्योंकि यह किरदार इतने अच्छे तरीके से और कोई नहीं कर पाता। बरखा उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं और वह बहुत अच्छा काम कर रही हैं।`मोदी की बायोपिक `पीएम नरेंद्र मोदी` में नरेंद्र दामोदर मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शुरुआत करने से 2014 आम चुनाव के बाद देश के 14वें प्रधानमंत्री बनने तक का सफर है। इसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ओमंग कुमार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग गुजरात के विभिन्न स्थानों तथा देश भर में होगी।

Modi's biopic plays Zarina Wahab as his mother

करण-अक्षय की फिल्म का टीजर हुआ आउट, Karan-Akshay's film teaser happened
    13-02-2019
करण-अक्षय की फिल्म का टीजर हुआ आउट

मुंबई/हिं.स.(realtimes) करण जौहर की फिल्म कंपनी में बनकर तैयार हो चुकी अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का टीजर सामने आ गया है, जबकि आगामी 21 फरवरी को फिल्म का ट्रेलर लांच होने जा रहा है। इसके साथ ही फिल्म का प्रमोशन शुरु हो जाएगा। मंगलवार को सोशल मीडिया पर इस फिल्म का टीजर लांच किया गया, जो एक मिनट का है।सरागढ़ी के विश्व प्रसिद्ध युद्ध पर आधारित ये फिल्म 1897 में हुए उस युद्ध पर आधारित है, जिसमें एक तरफ दस हजार अफगानियों की फौज थी, तो उनका मुकाबला करने के लिए दूसरी तरफ सिर्फ 21 सिखों की एक टुकड़ी थी, जिसने दुश्मनों को धूल चटाने का काम कर दिखाया था। इस टुकड़ी का नेतृत्व करने वाले सिख फौजी का किरदार अक्षय कुमार निभा रहे हैं। उनके साथ पहली बार परिणीती चोपड़ा की जोड़ी परदे पर नजर आएगी। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है, जिनकी पूर्व में आई फिल्में रकीब (तनुश्री दत्ता) और दिल बोले हड़प्पा (रानी मुखर्जी शाहिद कपूर) बाक्स आफिस पर असफल रही थी। होली के मौके पर 21 मार्च को रिलीज होने जा रही इस फिल्म से अक्षय कुमार की इस साल की फिल्मों की शुरुआत होगी। इसके बाद वे साजिद नडियाडवाला की हाउसफुल 4 और आर बाल्की की फिल्म मंगलयान रिलीज होंगी।

Karan-Akshay's film teaser happened

कलाकारों के बीच एकता का अभाव: सुशांत सिंह , Lack of unity among artists: Sushant Singh
    09-02-2019
कलाकारों के बीच एकता का अभाव: सुशांत सिंह

मुंबई(realtimes) अभिनेता और सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिटा) के महासचिव सुशांत सिंह ने कहा कि कलाकारों के बीच एकता का अभाव है और समान अधिकार प्राप्त करने के लिए इसमें बदलाव की आवश्यकता है। सुशांत ने सिंटा और 48 ऑवर फिल्म प्रोजेक्ट के तत्वाधान में आयोजित एक्टफेस्ट के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही।अभिनेताओं के बीच एकता की कमी के बारे में पूछे जाने पर, सुशांत ने कहा, `हां, हमें बहुत से कारणों से एकता की आवश्यकता है। मेरा मतलब है कि दुनिया भर में भी इसकी आवश्यकता है। यह एक स्वतंत्र क्षेत्र है.. कोई भी आपकी नौकरी आसानी से छीन सकता है। आप स्थायी कर्मचारी नहीं हैं, इसलिए यदि आप काम देने वालों की शर्तो से सहमत नहीं हैं, तो कोई भी आपकी नौकरी लेने को तैयार है।`उन्होंने कहा, `इसलिए हमारे बीच द्वेष की भावना है। हम एक-दूसरे की प्रस्तुति की सराहना करते हैं, लेकिन साथ ही साथ हम भयभीत भी हैं। यही वजह है कि एकता की कमी है और हम कलाकारों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि सभी को समान अधिकार मिलें।`एक्टफेस्ट में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों, उद्योग के दिग्गजों और एक हजार से अधिक कलाकारों और महत्वाकांक्षी कलाकार शामिल होंगे। सुशांत ने कहा कि इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कलाकारों को भी सम्मानित किया जाएगा।

Lack of unity among artists: Sushant Singh

कोरियन फिल्म के रीमेक में सलमान , Salman in the remake of Korean film
    08-02-2019
कोरियन फिल्म के रीमेक में सलमान

मुंबई/हिं.स.(realtimes) कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि कोरियन फिल्में बनाने वाली एक प्रोडक्शन कंपनी की ओर से सस्पेंस फिल्मों की निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान को एक फिल्म बनाने का प्रस्ताव मिला था और इस फिल्म में अक्षय कुमार को कास्ट किए जाने की खबर थी। अक्षय कुमार के कैरिअर में अब्बास मस्तान की जोड़ी की फिल्मों खिलाड़ी और फिर एतराज तथा अजनबी का बड़ा योगदान माना जाता है। पहले खबर आई थी कि अक्षय कुमार ने इस फिल्म में काम करने को लेकर मंजूरी दे दी है, लेकिन बाद में कहा गया कि अक्षय कुमार ने इस फिल्म को अपनी कंपनी में साझेदारी के तौर पर बनाने की शर्त जोड़ी, जिसे कोरियन कंपनी ने खारिज कर दिया और इस फिल्म का मामला अटक गया। अब सलमान खान को लेकर खबर मिल रही है कि उनको भी एक कोरियन कंपनी की फिल्म के हिंदी रीमेक का प्रस्ताव मिली है। चर्चा है कि ये वही फिल्म है, जिसका प्रस्ताव पहले अक्षय कुमार को मिला था। अगर सलमान खान इस फिल्म में काम करने के लिए मान जाते हैं, तो ये तय हो जाएगा कि अब्बास मस्तान की जोड़ी इस योजना से अलग हो जाएगी। सलमान की इस जोड़ी निर्देशक के साथ बिल्कुल पटरी नहीं जमती। पिछले साल सलमान ने रेस की तीसरी किश्त में इसी शर्त के साथ काम किया था कि इसका निर्देशन अब्बास मस्तान नहीं करेंगे। रिमो डिसूजा के निर्देशन में बनी रेस 3 बाक्स आफिस पर सुपर फ्लाप साबित हुई थी।

Salman in the remake of Korean film

`जुमांजी` के सीक्वल में नजर आएंगे निक जोनस , Nick Jonas will appear in the sequel of `Jumanji`
    07-02-2019
`जुमांजी` के सीक्वल में नजर आएंगे निक जोनस

लॉस एंजेलिस/एजेंसी(realtimes) पॉप गायक निक जोनस `जुमांजी : वेलकम टू द जंगल` के सीक्वल में वापसी कर रहे हैं। इसमें वह जेफरसन `सीप्लेन` मैकडोनो के रूप में अपनी भूमिका को दोहराएंगे। फिल्म की कहानी का अभी खुलासा नहीं हुआ है। वेबसाइट `वेराइटी डॉट कॉम` के मुताबिक, ड्वेन जॉनसन, जैक ब्लैक, केविन हार्ट, और करेन गिलन भी वापसी के लिए तैयार हैं और अक्वाफिना से महत्वपूर्ण भूमिका के लिए बातचीत चल रही है। डैनी डेविटो और डैनी ग्लोवर भी कलाकारों की टीम में शामिल हो गए हैं, और पहली फिल्म के चार किशोर भी वापसी कर रहे हैं। जेक कसदन पटकथा का निर्देशन करेंगे, जिसे उन्होंने स्कॉट रोसेनबर्ग और जेफ पिंकनर के साथ लिखा था। यह फिल्म `स्टार वार्स : एपिसोड आईएक्स` लॉन्च होने से एक सप्ताह पहले 13 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। `जुमांजी : वेलकम टू द जंगल` वर्ष 1995 की हिट फिल्म `जुमांजी` का सीक्वल था, जिसमें रॉबिन विलियम्स मुख्य किरदार में थे।

Nick Jonas will appear in the sequel of `Jumanji`

`अलिटा : बेटल एंजेल` विदेश से पहले भारत में होगी रिलीज , `ALITA: BETAL ANGEL 'will be released in India before abroad
    06-02-2019
`अलिटा : बेटल एंजेल` विदेश से पहले भारत में होगी रिलीज

मुंबई/aeजेंसी(realtimes) हॉलीवुड फिल्म `टाइटैनिक` और `अवतार` जैसी शानदार फिल्मों का निर्माण करने वाले फिल्ममेकर जेम्स कैमरून एक बार फिर से बड़े परदे पर धमाल मचाने आ रहे हैं। इन दिनों कैमरून एवं डायरेक्टर-राइटर रॉबर्ट रॉड्रिग्ज की अपकमिंग फिल्म `अलिटा : बेटल एंजेल` काफी चर्चा में है। यह फिल्म विदेश से पहले भारत में रिलीज होगी। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। दमदार एक्शन से भरपूर जेम्स कैमरून की यह फिल्म जापानी एनिमिटिड सीरीज `युकिटो किशिरो` का रिमेक है।अलिटा : बेटल एंजेल` की कहानी एक ऐसी महिला रोबोट, यानी अलिटा नाम की सायबोर्ग की है, जो कचरे में मिलती है, लेकिन जिसके अंदर इंसानों जैसी समझ-बूझ और भावना होती है। डॉक्टर का किरदार निभा रहे क्रिस्टोफ वॉल्ट्ज उसे अस्तित्व में लाते हैं। जब अलिटा होश में आती है, तो वह अपने अतीत के बारे में भूल चुकी होती है। जिस दुनिया में वह है, उसके बारे में भी वह कुछ नहीं जानती है। डॉक्टर उसे उसके अतीत से बचाने की कोशिश करता है, तो वहीं कुछ लोगों को अलिटा से खतरा है और वह उसे खत्म करने की कोशिश में जुट जाते हैं। अलिटा के रोल में रोजा सालाजार के अलावा अन्य भूमिकाओं में जेनिफर कॉनेली, मेहरशला अली, जैकी अर्ले हेले और कीन जॉनसन हैं।रोजा सालाजार ने कहा, `मैंने पहली बार साल 2015 के दिसंबर महीने में अपने एजेंट से इसके बारे में सुना था, लेकिन इसके आगे कुछ नहीं था। लेकिन संयोग से मुझे इस फिल्म में शामिल होने के लिए बुलाया गया।` उन्होंने कहा, `मुझे फोन आया कि रॉबर्ट ने मुझे पसंद किया है और वे मुझसे मिलना चाहते हैं। मैं रॉबर्ट के साथ पहली बार मिली, लेकिन घबरा रही थी। फिर मैं रॉबर्ट के साथ दूसरी मुलाकात के लिए आई और दूसरा ऑडिशन दिया, जो वास्तव में शानदार रहा। एक महीने बाद मुझे लीड भूमिका के लिए चुन लिया गया।` रोजा ने कहा, `मुझे यह भी पता नहीं था कि अलिटा क्या होगी। जब मुझे भूमिका मिली, तब मैंने यूट्यूब पर एनीमेशन देखा।`

`ALITA: BETAL ANGEL 'will be released in India before abroad

 पूरी हुई फिल्‍म काजल की शूटिंग , Completed movie Kajal shoot
    05-02-2019
पूरी हुई फिल्‍म काजल की शूटिंग

मुंबई(realtimes) यू-ट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे के ठुमके भोजपुरी इंडस्‍ट्री की फिल्‍मों के लिए बेहद लकी होते हैं। ये पिछले दिनों बॉक्‍स ऑफिस पर देखने को मिला। जब आम्रपाली ने किसी फिल्‍म के लिए आईटम नंबर किये, तो वो सुपर हिट हो गई। यही वजह है कि अब भोजपुरी फिल्‍म ‘काजल’ में भी आम्रपाली दुबे को स्‍पेशल एपीयरेंस में आदित्‍य मोहन के साथ ठुमके लगाये। आपको बता दें कि फिल्‍म की शूटिंग भी आम्रपाली दुबे के एक स्‍पेशल नंबर के साथ पूरी हो गई। इसके बाद उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए फिल्‍म को शानदार बताया।आम्रपाली ने कहा कि फिल्‍म में मेरा गाना बहुत अच्‍छा है। वैसे फिल्‍म के सारे गाने अच्‍छे हैं और कंसेप्‍ट भी सराहनीय है। फिल्‍म जल्‍द ही पूरी हो जायेगी और रिलीज भी होगी। तो मैं भोजपुरिया दर्शकों से कहना चाहूं‍गी कि फिल्‍म को वे थियेटर में जाकर जरूर देखें। उन्‍होंने बताया कि जब वे फिल्‍म गबरू की शूटिंग कर रहीं थी, तब सेट पर माया यादव ने उन्‍हें कहा कि फिल्‍म काजल के मेकर मुझे लेकर एक सौंग करना चाहते हैं। फिर काजल के मेकर्स पर वहीं बात हुई और फाइनली मैं इस गाने में हूं। इसके लिए मैं खुद को लकी मानती हूं और कामना करती हूं फिल्‍म बड़ी हिट हो। उन्‍होंने कहा कि काजल यादव बहुत प्‍यारी हैं। यह फिल्‍म उसके लिए माइल स्‍टोन हो और वे बहुत आगे तक जायें।इस फिल्‍म में भोजपुरी की युवा दिलों की धड़कन काजल राघवानी ने भी एक आइटम नंबर किया है, जिसको लेकर आम्रपाली ने कहा कि अच्‍छी स्क्रिप्‍ट पर फेस वैल्यू असर करती है। क्‍योंकि कई बार अच्‍छी फिल्‍में बनती है, मगर पोस्‍टर पर बिना कोई बड़ा फेस देखे लोग फिल्‍म से दूरी बना लेते हैं। ऐसे में काजल और मेरी इंट्री इस फिल्‍म की सफलता को आगे बढ़ायेंगे। तो यह हमारा सौभग्‍य होगा। वहीं, शूट के अंतिम दिन फिल्‍म काजल के लीड एक्‍टर आदित्‍य मोहन काफी एक्‍साइटेड नजर आये और कहा कि हमारी फिल्‍म को हिट होने से अब कोई रोक नहीं सकता। मैंने आज आम्रपाली दुबे के साथ जो ठुमके लगाये हैं, वो भी खास है। निर्देशक ब्रजभूषण को इंडस्‍ट्री की नब्‍ज पता है, इसलिए उन्‍होंने अच्‍छी स्क्रिप्‍ट के साथ एक अच्‍छा इनिसिएटिव लिया है।बता दें कि महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्‍म काजल की मुख्‍य भूमिका में काजल यादव, आदित्‍य मोहन, पुष्‍पा शुक्‍ला, शम्‍स आगाज, उदय श्रीवास्‍तव, दिलीप सिन्‍हा, हर्षित, गिरिश शर्मा, मृदुल कुमार शरण मुख्‍य भूमिका में हैं। फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी त्रिलोकी चौधरी व म्‍यूजिक डायरेक्‍टर एस कुमार और इ पी शम्‍स हैं।

Completed movie Kajal shoot

विजापुर रेलवे स्टेशन पर 'पीएम नरेन्द्र मोदी' फिल्म की शूटिंग, Shooting of 'PM Narendra Modi' at Vijapur Railway Station
    05-02-2019
विजापुर रेलवे स्टेशन पर 'पीएम नरेन्द्र मोदी' फिल्म की शूटिंग

अहमदाबादI(realtimes)  फिल्म ''पीएम नरेन्द्र मोदी'' की शूटिंग विजापुर रेलवे स्टेशन पर किया जा रहा है। इसके पहले विजापुर रेलवे स्टेशन को वडनगर रेलवे स्टेशन में तब्दील किया गया है। मोदी ने बचपन में वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेची थीं। इस तरह स्टेशन पर चाय का एक स्टॉल भी बनाया गया है। जब लोगों को इस फिल्म की शूटिंग के बारे में पता चला तो हुजूम इकठ्ठा होने लगा। हालांकि रेलवे पुलिस ने शूटिंग यूनिट को शूटिंग में पूरा सहयोग दिया। रेलवे स्टेशन पर जिस तरह से शूटिंग चल रही थी उसको देखकर गांव के लोगों ने अनुमान लगा लिया कि यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर बन रही है। स्थानीय लोगों में यह भी थी की भले ही किसी भी राजनीतिज्ञ ने विजापुर रेलवे स्टेशन के विकास की तरफ ध्यान नहीं दिया होगा, लेकिन आज विजापुर रेलवे स्टेशन को प्रधानमंत्री के फिल्म की शूटिंग के लिए वडनगर नाम से सजाया गया था। स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि शायद इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद विजापुर रेलवे स्टेशन के विकास का कार्य प्रारम्भ हो सकता है। मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी के पोस्टर को 23 भाषाओं में बीते दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने लॉन्च किया था। फिल्म में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की बाकी स्टारकास्ट भी फाइनल हो रही है। ''मैरी कॉम'' फेम दर्शन कुमार के बाद बोमन ईरानी इस फिल्म का हिस्सा बन गए हैं। फिल्म से जुड़ने के संबंध में बोमन ईरानी ने कहा कि इस फिल्म का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। यह एक मजबूत टीम है, जिसमें संदीप सिंह, ओमंग कुमार और विवेक ओबेरॉय शामिल हैं। फिल्म में नरेंद्र दामोदर दास मोदी के बचपन से लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री बनने और वर्ष 2014 में मिली सफलता तक को दर्शाया जाएगा। फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग गुजरात और देश के बाकी हिस्सों में की जाएगी। (हि.स) 

Shooting of 'PM Narendra Modi' at Vijapur Railway Station

कपिल शर्मा ने दिल्ली में शादी का रिसेप्शन दिया , Kapil Sharma gave wedding reception to Delhi
    03-02-2019
कपिल शर्मा ने दिल्ली में शादी का रिसेप्शन दिया

नईदिल्ली/एजेंसी(realtimes) कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा ने दिसंबर में अपनी प्रेमिका गिन्नी चतरथ से शादी करने के बाद यहां एक रिसेप्शन की मेजबानी की। इसमें युवराज सिंह, सुरेश रैना, मीका सिंह, दलेर मेहंदी और सोहेल खान जैसी हस्तियों ने भाग लिया। कपिल ने सोशल मीडिया पर शनिवार को हुई पार्टी की एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में नवविवाहित जोड़ा एथनिक वियर में नजर आया। इस मौके पर कपिल ने सफेद ट्राउजर के साथ नीले रंग का बंदगला पहना था जबकि उनकी पत्नी गिन्नी नीले रंग की अनारकली में दिखीं।तस्वीर के साथ उन्होंने ट्वीट किया, `जश्न रुकने वाला नहीं है। आपके आशीर्वाद की आवश्यकता है। गायक मीका सिंह ने इस कार्यक्रम की एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें वह कपिल और क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ बैठे नजर आए। गायिका हर्षदीप कौर ने भी कपिल और गिन्नी के शादी के रिसेप्शन से झलक साझा की। एक वीडियो में, वह कपिल और गायक दलेर मेहंदी के साथ `मस्त कलंदर` गाती नजर आईं। कपिल ने 12 दिसंबर को पंजाब के जालंधर में गिन्नी के साथ शादी की थी। वह इन दिनों ब्रेक के बाद फिर से `द कपिल शर्मा शो` की मेजबानी कर रहे हैं।

Kapil Sharma gave wedding reception to Delhi

Page 1 of 62 pages, Display 1-10 of 615

POPULAR NEWS
Image
आरिफ रायपुर के एसपी, नीथू समेत कई अफसरों के तबादले,प्रमोशन
    18-02-2019
Image
अग्रिम जमानत खारिज होने से साफ है की मंतु, पुनीत और मूणत के खिलाफ पुख्ता सबूत - कांग्रेस
    18-02-2019
Image
पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड कामरान समेत 3 आतंकी ढेर, ले. कर्नल और मेजर समेत 5 जवान शहीद
    18-02-2019
Image
अमित जोगी ने CM भूपेश को लिखी चिट्ठी
    18-02-2019
Image
फोन टेपिंग पर भाजपा ने कहा, आरोप बेबुनियाद
    18-02-2019
Image
राजिम माघी पुन्नी मेला 19 से, धर्मस्व मंत्री ने अंतिम तैयारी का लिया जायजा
    18-02-2019
TAGS
Quick Links
About us
Contact us
Terms of use
Privacy and Policy
Help Support
Work with us
Top Links
Viral News
Top Statements
Big News
Top E-Paper
Radio Bulletins
Other News
World
Technology
Health
Sports
Business
Entertainment
© 2016 REAL TIMES. All rights reserved. Developed By Ayam Technologies.
004810066
Realtimes Live Media Raipur Chhattisgarh