इतिहास में पहली बार संघ प्रमुख मोहन भागवत एक सप्ताह रहेंगे रायपुर में
रायपुर(realtimes) छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत एक सप्ताह तक रायपुर में रहेंगे। यहां पर 10 से 12 सितंबर तक होने वाली अखिल भारतीय समन्वयक संघ की बैठक के पहले यहां पर तीन दिनों तक निर्णय टोली की 7 से 9 सितंबर तक होने वाली बैठक में एजेंडे तय होंगे। इस बैठक में संघ के प्रुमख रहेंगे।
रायपुर में पहली बार आरएसएस की राष्ट्रीय स्तर की बैठक हो रही है। इस बैठक में संघ के सभी राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों के साथ संघ से जुड़े तीन दर्जन संगठन के प्रमुख भी आएंगे। इस बैठक के पहले निर्णय टोली की बैठक में भी मोहन भागवत शिरकत करेंगे। ऐसे में वे यहां पर 6 सितंबर की शाम पहुंचेंगे और 12 सितंबर की रात या फिर 13 सितंबर की सुबह लौटेंगे। ऐसे में श्री भागवत यहां पर एक सप्ताह तक रहेंगे। इसके पहले कभी कोई भी संघ प्रमुख इतने दिनों तक नहीं रहे हैं। ज्यादातर संघ प्रुमख एक या दो दिनों के लिए आते हैँ। राष्ट्रीय स्तर की जहां पर बैठक होती है, वहीं वे करीब एक सप्ताह तक रहते हैं। रायपुर में ऐेसी बैठक पहली बार हो रही है, यही वजह है कि संघ प्रमुख यहां पर इतने ज्यादा दिन रहेंगे।
बैठक से पहले एजेंडा बैठक
समवंयक समिति की बैठक में में क्या-क्या एजेंडे रखे जाएंगे इसको भी तय करने का काम रायपुर में ही होगा। संघ की किसी भी राष्ट्रीय बैठक से पहले एजेंडे तय करने का काम निर्णय टोली करती है। इस टोली में दो दर्जन से ज्यादा सदस्य हैं। निर्णय टोली के सभी सदस्यों के साथ ही माेहन भागवत भी छह सितंबर की शाम को यहां पहुंच जाएंगे। इसके बाद जैनम भवन में ही सात से लेकर नौ सितंबर तक निर्णय टोली की बैठक मोहन भागवत की अध्यक्षता में होगी। 10 से 12 सितंबर तक होने वाली तीन दिनों की बैठक को लेकर पूरा फैसला हाेगा कि किस दिन किस मुद्दे पर चर्चा होगी। इसमें तय एजेंडों के मुताबिक ही समवंयक समिति की बैठक होगी।