मोहन भागवत, दत्तात्रेय, नड्डा, संतोष सहित आरएसएस के दो सौ दिग्गज नेता जुटेंगे रायपुर में

रायपुर(realtimes) राजधानी रायपुर में पहली बार राष्ट्रीय स्वंय संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय समन्वयक समिति की बैठक 10 से 12 सितंबर तक होगी। इस बैठक में आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाेले सहित संघ के पांचों सह सरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ संघ से जुड़े 37 से ज्यादा संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव, संगठन महामंत्री भी शामिल होंगे। बैठक में सभी संगठनों की साल भर की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा होगी। बैठक में किसी भी तरह की कोई भी राजनीतिक चर्चा नहीं होगी।
आरएसएस की साल भर में राष्ट्रीय स्तर की तीन बड़ी बैठकें होती हैं। इन्हीं में से एक बड़ी बैठक समन्वयक समिति की है। हर बार अलग-अलग राज्यों में बैठकें होती हैं। पहली बार रायपुर काे राष्ट्रीय स्तर की बैठक के लिए चुना गया है। इस बैठक को लेकर तैयारी चल रही है। बैठक यहां पर जैनम भवन में होगी।
बैठक में रहेंगे राष्ट्रीय नेता
बैठक में संघ से जुड़े विश्व हिंदू परिषद, भाजपा, वनवासी आश्रम, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बजरंग दल, मजदूर, संघ, किसान संघ, धर्म जागरण संघ सहित 37 संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव शामिल होंगे। ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी तीन दिनों तक राजधानी में रहेंगे। इसी के साथ संघ के सह – सरकार्यवाह डॉ कृष्णगोपाल, मनमोहन वैद्य, मुकुंद, रामदत्त, अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल और अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर भी बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक में शामिल होने वाले ज्यादातर नेता एक दिन पहले 9 सितंबर की रात तक यहां पहुंच जाएंगे।
राजनीति पर कोई चर्चा नहीं
बैठक में प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा के सवाल पर आरएसएस से जुड़े प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी साफ कहते हैं कि इसमें छत्तीसगढ़ के चुनाव को लेकर किसी भी तरह की कोई बात नहीं होगी। इसके लिए यह मंच नहीं है। पदाधिकारियों का कहना है, इस बैठक में तो किसी भी तरह की राजनीति चर्चा का सवाल ही नहीं उठता है।
बैठक के लिए जिनके नाम तय हैं, उनको ही एंट्री मिलेगी। इस बैठक में किसी भी मंत्री या अन्य किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। बैठक में करीब दो सौ पदाधिकारी शामिल होंगे। ये या तो संघ के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी होंगे या फिर संघ के संगठनों से जुड़े अध्यक्ष और महासचिव के साथ संगठन महामंत्री होंगे।