सोशल मीडिया वो जगह है, जहां कब, क्या वायरल हो जाए इसका किसी को भी कोई अंदाज़ा नहीं होता. लोग खुद को लोगों के बीच पॉप्युलर बनाने के लिए आए दिन अजीबोगरीब हरकतें कर अपने वीडियोज सोशल मीडिया पर शेय करते रहते हैं. कई बार तो कुछ ऐसी चीजें भी देखने को मिल जाती हैं, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब खाने की रेसिपी के वीडियो भी काफी ट्रेंड कर रहे हैं. कभी कोई मैगी के साथ एक्सपेरिमेंट करता है, तो कभी गुलाब जामुन के साथ, वहीं अब शख्स ने आइसक्रीम के नए फ्लेवर की खोज की है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
इस शख्स ने जो किया है, वो अबतक किसी ने नहीं किया होगा. आपको जानकर हैरानी होगी और सुनकर अजीब भी लगेगा कि इस शख्स ने लहसुन की आइस्क्रीम (garlic ice cream) बनाई है. आप सोच रहे होंगे कि लहसुन की आइस्क्रीम कैसे हो सकती है. तो भइया वीडियो में आप खुद ही देख लीजिए कि लहसुन की आइसक्रीम कैसे बनती है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स पहले पेपर के ग्लास में लहसुन डाले, फिर उसमें पानी डाला और फिर उसमें एक डंडी बीच में लगा दी. इसके बाद उसने आइसक्रीम को जमने के लिए फ्रिज में रख दिया. कुछ देर बाद निकाला तो आप देख सकते हैं कि लहसुन की आइसक्रीम बनकर बिल्कुल तैयार है और देखिए कैसे ये शख्स आइसक्रीम को खाकर भी दिखा रहा है.
देखें Video:
अब इंटरनेट पर लहसुन की आइस्क्रीम का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई वीडियो देखकर हैरान है और खूब मज़े भी ले रहा है. वीडियो को the_fit_jodi नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. वीडियो पर अबतक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने पूछा- कैसा लगा स्वाद. दूसरे ने लिखा- ये सिर्फ तुम्हारे लिए ही होगा.
करीना कपूर खान बांद्रा में हुईं स्पॉट, देखें खास अंदाज