एसजीटी विवि में टेक फेस्ट सिनर्जी शुरू

गुरुग्राम, 23 अगस्त (निस)
एसजीटी विश्विद्यालय द्वारा मंगलवार को दो दिवसीय टेक फेस्ट सिनर्जी-2022 का आरंभ किया गया। सिनर्जी-2022 का ये पहला दिन था जिसमें विभिन्न संकायों के छात्रों द्वारा स्टॉल्स लगाए गए। कार्यक्रम के पहले दिन डॉ. राजीव कुमार महाजन, साइंटिस्ट जी, एडवाइजर ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड, डॉ. हेमंत गौतम, चीफ साइंटिस्ट एंड प्रोफेसर, सीएसआईआर- इंस्टीट्यूट ऑफ जिओनॉमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी मुख्य अतिथि रहे। प्रोफेसर राकेश शर्मा, प्रो चांसलर ऑफ एसजीटी यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर ओपी कालरा, वाइस चांसलर, एसजीटी यूनिवर्सिटी ने भी उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। इनके अतिरिक्त प्रोफेसर विनोद कुमार, प्रो वाइस चांसलर, प्रोफेसर विकास धवन, प्रो वाइस चांसलर, एसजीटी यूनिवर्सिटी तथा अन्य संकाय सदस्य भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। डॉ. राजीव कुमार ने अपने भाषण के द्वारा सिनर्जी- 2022 में छात्रों के इनोवेटिव आइडियाज की सराहना की। यह प्रोग्राम विश्वविद्यालय की चार अलग-अलग जगहों, ए, सी, डी और ई ब्लॉक में आयोजित किया जा रहा है जिसमें अलग-अलग संकायों के छात्रों द्वारा उनके इनोवेटिव आइडियाज प्रस्तुत करने के लिए स्टॉल्स लगाए गए हैं।
फैकल्टी ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी के छात्रों द्वारा एसजीटी टाइम्स न्यूज़ चैनल का प्रोडक्शन सेटअप लगाया गया तथा छात्रों को न्यूज़ रीडिंग करने का मौका भी दिया। विश्वविद्यालय के छात्रों ने सभी संकायों के स्टॉल्स को देखा तथा उनमें हिस्सा भी लिया।