
बीच पर साड़ी पहनकर टहल रही महिला के वीडियो को लोगों ने बेहद पसंद किया है
आप दुनिया के किसी भी हिस्से में हों, अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. ऐसे मामले में आपकी पहचान आपके पहनावे, आपके भोजन और जो भाषा आप बोलते हैं, उससे भी की जाती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इसी बात की पुष्टि करता है. इस वीडियो क्लिप में बीच पर तफरी करते हुए एक महिला ने उत्तर भारत के कुछ हिस्सों की शैली में साड़ी पहन रखी है. एक और बात जो इस वीडियो को दिलचस्प बनाती है, वह यह कि विजुअल्स से पता चलता है कि यह बीच भारत के बाहर का है. समुद्र तट पर बिकिनी पहने महिलाओं के बीच यह महिला अकेली है जो साड़ी पहने हुए है और यही बात इस वीडियो को खास बनाती है.
अरे काकी कहां पहुंच गई pic.twitter.com/tQkIsGRuWD
— Rishika gurjar (@Rishikagurjjar) August 22, 2022
यह भी पढ़ें
इस वीडियो को अब तक 99 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और इसे ट्विटर पर व्यापक रूप से शेयर किया गया है. कई यूजर्स ने विदेशी लोकेशन की यात्रा के दौरान अपनी परंपरागत ड्रेस पर कायम रहने के लिए महिला को सराहा है. विदेशों में साड़ी पहनने के मामले की बात करें तो कुछ माह पहले सैकड़ो महिलाओं ने, जिसमें से ज्यादा डॉक्टर और बैंकर थीं, ने ब्रिटेन की प्रसिद्ध रॉयल एस्कॉट रेस मीटिंग में साड़ी पहनकर उपस्थिति दर्ज कराई थी. उन्हें इसके लिए काफी प्रशंसा भी हासिल हुई थी.