Sports
Sports News: भारत ने 14 साल बाद जीता अंडर-18 एशियाई वॉलीबॉल पदक

तेहरान | भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने एशियाई अंडर-18 चैंपियनशिप 2022 के कांस्य पदक मैच में दक्षिण कोरिया को हराकर टूर्नामेंट में 14 साल बाद पदक हासिल किया। भारतीय टीम ने सोमवार को पांच सेट के रोमांचक मैच में दक्षिण कोरिया को 25-20, 25-21, 26-28, 19-25 15-12 से मात देकर कांसे का तमगा जीता। भारत की जीत में आशीष स्वैन, आर्यन बालियान खुश सिह और कार्तिक शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे पहले भारत ने ग्रुप स्टेज में भी कोरिया को मात दी थी मगर सेमीफाइनल में उसे मेज़बान ईरान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। यह एशियाई अंडर-18 वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारत का पांचवां पदक है। इससे पहले भारत ने 2008 में भी यहां कांस्य पदक हासिल किया था। इसी के साथ भारत ने एफआईवीबी विश्व अंडर-19 चैंपियनशिप के लिये भी क्वालीफाई कर लिया है।