
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट करके कहा, “गुजरात में गुजरात में ‘ईज ऑफ डूइंग ड्रग बिजनेस’ प्रधानमंत्री जी, इन सवालों के जवाब दीजिए।
राहुल ने पीएम मोदी से पहला सवाल, “गुजरात में हजारों करोड़ की ड्रग्स पहुंच रही है, गांधी-पटेल की पावन भूमि पर ये जहर कौन फैला रहा है?”
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से दूसरा सवाल किया, “बार-बार ड्रग्स बरामद होने के बावजूद, पोर्ट के मालिक से अब तक कोई पूछताछ क्यों नहीं हुई?”
कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी से तीसरा सवाल किया, “गुजरात में ड्रग कार्टेल चलाने वालों को एनसीबी एवं अन्य सरकारी एजेंसियां अब तक क्यों नही पकड़ पायीं?
राहुल गांधी का चौथा सवाल, “केंद्र और गुजरात की सरकार में बैठे वह कौन लोग हैं जो माफिया ‘मित्रों’ को संरक्षण दे रहे हैं?”