सिंहदेव और लखमा राजीव भवन में कांग्रेसजनों से मिलें

रायपुर(realtimes) उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा शनिवार सुबह 11 बजे और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शाम 4 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से मिले।
इस दौरान दोनो मंत्री टी. एस. सिंहदेव और कवासी लखमा विभाग से संबंधित समस्याओं का निराकरण करते हुये कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं और आम जनता से आवेदन प्राप्त कर विभाग से संबंधित शिकायत और सुझाव पर कार्यवाही एवं कांग्रेस कार्यकताओें से चर्चा किया। इस क्रम की शुरूआत में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल 4 जून को और पीएचई मंत्री गुरू रूद्र कुमार 6 जून को कार्यकताओं से मुलाकात की थी।
अकबर 10, जय सिंह 11 को
परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री मोहम्मद अकबर 10 जून सोमवार को दोपहर 1 बजे से और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन एवं स्टाम्प मंत्री जयसिंह अग्रवाल 11 जून मंगलवार को दोपहर 1 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बैठेंगे। इस दौरान दोनो मंत्री मोहम्मद अकबर और जयसिंह अग्रवाल विभाग से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने हेतु कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं और आम जनता से आवेदन प्राप्त कर विभाग से संबंधित शिकायत और सुझाव पर कार्यवाही, कांग्रेस कार्यकताओें से चर्चा करेंगे।
इस क्रम की शुरूआत में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल 4 जून को, पीएचई मंत्री गुरू रूद्र कुमार 6 जून को, उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा, स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव 8 जून को कार्यकताओं से मुलाकात की थी।