मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
VideoViral

Anand Mahindra ने 47 साल पहले स्पेन में खींची थी फोटो, फोटोग्राफी स्किल देख यूजर्स हुए कायल

Anand Mahindra की 1975 में खींची गई इस फोटो को यूजर्स ने बताया A-one

Anand Mahindra Shares Photograph: मशहूर उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और दिन एक से बढ़कर एक दिलचस्प पोस्ट शेयर करते रहते हैं. उनके पोस्ट इंटरनेट की दुनिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं. कभी उनके पोस्ट प्रेरणादायक, तो कई कभी मजाकिया, तो कभी हैरान कर देने वाले होते हैं. हाल ही में उनका एक ऐसा ही पोस्ट खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जो उन्होंने 1975 में खुद खींची थी. सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके इस खास काबिलियत की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

यहां देखें पोस्ट

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने हाल ही में एक पोस्ट अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है, जो न सिर्फ वायरल हो रही है, बल्कि यूजर्स की खूब तारीफ बटोर रही है. दरअसल, आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो पोस्ट की है, जो उन्होंने 1975 में ली थी. उन्होंने बताया कि, ‘यह तस्वीर टोलेडो, स्पेन में 1975 में ली गई थी, जब मैं एक छात्र फोटोग्राफी प्रोजेक्ट कर रहा था. जैसा कि 5G नेटवर्क दुनिया भर में रोल आउट करता है, इसने मुझे याद दिलाया कि सबसे कुशल संचार नेटवर्क हमेशा मुंह का शब्द होगा.’

बता दें कि उनके इस पोस्ट पर अब तक तीन हज़ार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. इसके साथ यह संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं इस पोस्ट को अब कर 100 से ज्यादा लोग री-ट्वीट (Retweet) कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी खींची गई इस तस्वीर को देख यूजर्स तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आपके पास बहुत अच्छा फोटोग्राफी कौशल है.’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘बिल्कुल.’ एक अन्य यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, ‘यह स्ट्रीट फ़ोटोग्राफ़ी (Street Photography) का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, आनंद!’

* “”बच्चे के पैर रखते ही फन फैलाकर खड़ा हो गया कोबरा, फुर्तीली मां ने ऐसे बचाई मासूम की जान

* ”ट्रेन की रिजर्व सीट पर कुछ इस तरह कुत्ते ने जमाया कब्जा, एटीट्यूड देख नेटिजंस बोले- ‘स्वैग हो तो ऐसा’

* “VIDEO:नहीं देखा होगा ‘मियां बीवी’ का ऐसा प्यार, देखकर दिल हो जाएगा खुश

देखें वीडियो- आमिर खान ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़े, घर पर फहराया झंडा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button