यूं तो सोशल मीडिया पर हज़ारों वीडियो वायरल होते रहते हैं. अमूमन देखे जाते हैं कि सोशल मीडिया पर खाने-पीने वाली चीज़ों के बारे में लोग ज्यादा जानना चाहते हैं. इसलिए लोग ऐसे वीडियो को देखना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर अनोखे तरह के खान-पान के वीडियो भी वायरल होते रहते हैं. अभी तक तो हमने फायर पान के बारे में सुना था, मगर मार्केट में फायर गोलगप्पा भी आ गया है, इसे काने के बाद इंसान ड्रैगन बन जाता है. (सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने कमेंट किया है) फायर गोलगप्पे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की इसे खा रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें
देखें वायरल वीडियो
Why Gujarat Why?
Ye fire pani puri ka innovation kyu kiya? 😭😰🤢 pic.twitter.com/Lys8Yb2Atr
— Mayur Sejpal 🇮🇳 (@mayursejpal) August 9, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की फायर गोलगप्पा खा रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ये ड्रैगन गोलगप्पा है. इसे खाने के बाद मुंह से आग निकलता है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा- अब तीखे गोलगप्पे नहीं आग वाले गोलगप्पे चाहिए.
इस वीडियो को ट्विटर पर mayursejpal नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है, इसे अभी तक हज़ारों व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग ऐसे वीडियो को पसंद भी करते हैं.
VIDEO: नेहा शर्मा और आयशा शर्मा को मुंबई में एक साथ किया स्पॉट