business
Stock Market में बढत के साथ कारोबार की शुरूआत

मुंबई | शेयर बाजार में बुधवार को बढत के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स जहां 124.27 अंक चढकर 58,977.34 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 41 अंक बढकर 17,566.10 अंक पर खुला। हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में बढत दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 88.47 अंक के उछाल के साथ 24,644.45 और स्मॉलकैप सूचकांक 55.29 अंक बढकर 27,737.73 अंक पर खुला। उल्लेखनीय है कि गत सोमवार को बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 465.14 अंक की छलांग लगाकर 58853.07 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 127.60 अंक उछलकर 17525.10 अंक पर रहा।