
कांग्रेस ने गुजरात में शराब से हुई मौतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मोदी-शाह के नाक के नीचे गुजरात नशे का अड्डा बन गया है। बता दें कि गुजरात में शराब पूरी तरह बैन है इसके बावजूद यहां जहरीली शराब के कारण 42 लोगों की मौत हो गई और 100 से भी ज्यादा लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। सरकार का कहना है कि पुलिस 10 दिन में मामले में आरोपपत्र दाखिल करेगी।
पवन खेड़ा ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘यह एक ऐतिहासिक प्रदेश है। देश ही नहीं, विश्व को गुजरात ने बापू और पटेल के नाम पर एक योगदान दिया है। उस गुजरात की आपने यह हालत कर दी है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि गुजरात को आप किस स्तर पर ले जाकर रोकेंगे।