national
महाराष्ट्र: विधानसभा का पहला सत्र शुरू, विधायकों को दिलाई गई शपथ

मुंबई(realtimes) महाराष्ट्र विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है। विधाययकों को शपथ दिलाई जा रही है। एनसीपी नेता अजित पवार और बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमत्री देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ले ली है।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते राकांपा के विधायक रोहित पवार ने कहा कि हम खुश हैं कि अजीत पवार वापस आ गए हैं। वह भी आज यहां है। वह एनसीपी का हिस्सा हैं। आगे जाकर, हम उनके मार्गदर्शन में काम करेंगे।
डिप्टी सीएम कौन होगा इस पर अभी फैसला नहीं:थोराट
महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम कौन होगा इस पर कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम पर अभी फैसला नहीं लिया गया है।