शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के विधायकों ने ली शपथ

मुंबई(realtimes) शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस मुंबई के ग्रैंड हयात पांच सितारा होटल में मीडिया के सामने विधायकों की परेड करा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि उनके सभी 162 विधायक वहां मौजूद हैं.
हयात होटल में शिवसेना के विधायकों के साथ उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे भी मौजूद हैं. इसके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले भी होटल में मौजूद हैं.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, हम इतनी संख्या में हैं कि एक फोटो फ्रेम में नहीं समा रहे हैं. उन्होंने भाजपा को धमकी देते हुए कहा कि जब आप हमें 25-30 सालों में नहीं समझ सके तो अब हम बतायेंगे कि शिवसेना क्या चीज है. उन्होंने कहा, कांग्रेस और एनसीपी के साथ कोई 5 साल का साथ नहीं होगा, बल्कि ये साथ अगले 25-30 सालों के लिए होगा.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा
हमे बहुमत को साबित करने में कोई समस्या नहीं होगी. जो पार्टी से निलंबित है, वह कोई आदेश नहीं दे सकता है. फ्लोर टेस्ट के दिन, मैं 162 से अधिक विधायकों को लाऊंगा. यह गोवा नहीं है, यह महाराष्ट्र है.
शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायकों ने होटल हयात में इकट्ठा होकर शपथ ली.
“मैं शपथ पवार, उद्धव ठाकरे और सोनिया गांधी के नेतृत्व में कहता हूं कि मैं अपनी पार्टी के प्रति ईमानदार रहूंगा. मुझे कोई लालच नहीं होगा. किसी भी चीज से. मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे बीजेपी को फायदा हो ”.