मौसम डेटा स्रोत: रायपुर मौसम
Sports

वनडे क्रिकेट को हमेशा के लिये खत्म कर दें : Akram

लंदन : पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि वनडे क्रिकेट अब पुराना हो गया है और प्रशासकों को इसे खत्म कर देना चाहिये । इग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के बाद अकरम ने यह बयान दिया है । इसके बाद से ही 50 ओवरों के क्रिकेट के अस्तित्व को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है ।

अकरम ने वॉनी एंड टफर्स क्रिकेट क्लब पॉडकास्ट में कहा ,'' मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट खत्म होना चाहिये । इंग्लैंड में स्टेडियम खचाखच भरे होते हैं लेकिन भारत , पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका में वनडे क्रिकेट में स्टेडियम खाली रहते हैं । उन्होंने कहा ,'' सिर्फ नाम के लिये वनडे क्रिकेट कराया जा रहा है ।

यह प्रारूप अब पुराना हो गया है । अकरम ने कहा ,'' स्टोक्स का वनडे क्रिकेट छोड़ने का फैसला दुखद है लेकिन मैं उसके साथ हूं । एक कमेंटेटर के तौर पर भी वनडे क्रिकेट अब खिच रहा है । खासकर टी20 के आने के बाद । आप खिलाड़ी की दशा समझ सकते हैं । 50ओवर बहुत होते हैं । उन्होंने कहा ,'' टी20 क्रिकेट आसान है । चार घंटे में खेल खत्म । दुनिया भर में इतनी लीग हो रही है और इतना पैसा है । यह आधुनिक क्रिकेट का हिस्सा है। टी20 या टेस्ट क्रिकेट । वनडे क्रिकेट खत्म होने वाला है । अकरम ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट अभी भी किसी खिलाड़ी के लिये सर्वोपरि है । उन्होंने कहा ,'' टेस्ट क्रिकेट में जंग के भीतर जंग है । मेरी पसंद हमेशा से टेस्ट क्रिकेट रहा है । वनडे मजेदार होता था लेकिन टेस्ट क्रिकेट से ही खिलाड़ी की पहचान होती है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button