national
महाराष्ट्र: फ्लोर टेस्ट पर SC का फैसला अब मंगलवार को

नयी दिल्ली(realtimes) महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद चल रहे सियासी घमासान के बीच आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला मंगलवार को आएगा।
कोर्ट का फैसला ही तय करेगा कि महाराष्ट्र बीजेपी सरकार का भविष्य क्या होगा। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की तरफ से वकील मनु सिंघवी ने दलीलें दी। जबकि महाराष्ट्र सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और महाराष्ट्र भाजपा की तरफ से मुकुल रोहतगी ने जिरह की। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुनाने का निर्णय लिया है।
जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट मंगलवार सुबह 10.30 बजे मामले में अपना निर्णय सुनाएगा। ऐसे में अब कल तय होगा कि महाराष्ट्र सरकार का फ्लॉर टेस्ट कब होगा।