राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, मुर्मू या सिन्हा में कौन मारेगा बाजी?

नयी दिल्ली. राष्ट्रपति चुनाव के लिए 10 बजे से वोटिंग शुरू हो गई. यह 5 बजे तक चलेगी. नया राष्ट्रपति चुनने के लिए राज्यों की विधानसभा और संसद भवन में मतदान हो रहा है. विधायक और लोकसभा-राज्यसभा के सांसद मतदान करेंगे. इस मतदान में कुल 4800 निर्वाचित सांसद और विधायक हिस्सा ले रहे हैं.
पीएम मोदी ने किया मतदान
राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस दौरान मतदान किया।
यहां देखें वीडियो…
इस बार जहां एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है, तो यशवंत सिन्हा विपक्ष का चेहरा हैं. 21 जुलाई को मतगणना के बाद पता चल जाएगा कि देश का 15वां राष्ट्रपति कौन होगा?
इसी बीच विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा कि मैं आज सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि वो अपनी अंतरआत्मा की आवाज़ सुने। मैं उम्मीद करता हूं कि सब प्रजातंत्र को बचाने के लिए मेरे पक्ष में अपना वोट डालेंगे।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस सांसद मनमोहन सिंह ने संसद में भारत के राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में वोट डाला.