
मुंबई(realtimes) मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में एनसीपी और शिवसेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। शरद पवार ने कहा कि हमारे पास 170 विधायकों का समर्थन था। तीनों पार्टियों ने सरकार बनाने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ जाने का फैसला अजित पवार ने अकेले लिया है। उनका फैसला एनसीपी के विचारधारा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि विधायकों को दलबदल कानून के बारे में पता होगा। हमें जो एक्शन लेना होगा वो लेंगे।
देखें लाइव:-