कवर्धा के तरेगांव में उप तहसील, मंत्री अकबर ने किया शुभारंभ

जिले में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री
कवर्धा(realtimes) स्थानीय विधायक एवं राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहम्द अकबर ने मंगलवार को कबीरधाम जिले में ग्राम पंचायत तरेगांव में बनाई गई नई उपतहसील का विधिवत शुभारंभ किया। श्री अकबर इसके साथ ही कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हुए।

बोड़ला विकासखण्ड तहसील क्षेत्र के सुदूर वनांचल के ग्राम पंचायत तरेगांव को उप तहसील बनाया गया है जिसमे 25 पंचायत के10 पटवारी हल्का व 88 गांव शामिल हैं।उपतहसील के उद्घाटन में क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय ब्लॉक कांग्रेस के व जन प्रतिनिधियों जिनमे ब्लॉक अध्यक्ष अजमत उल्ला खान,जिला पंचायत सभापति मन्नू चन्द्रवंशी, पीताम्बर वर्मा, डाकोर चन्द्रवंशी ,अमर वर्मा,उमेश चन्द्रवंशी,दीपक मागरे,छवि वर्मा,दुखी राम धुर्वे,मुखी राम मरकाम,परदेसी, करन भाई, चंदू धुर्वे,नंद पांडे,रामकुमार पटेल,त्रिलोकी लहरे,शोभा बंजारे,रामकुमारलहरे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बताया गया है कि केबिनेट मंत्री श्री अकबर वन विकास निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां एक नए भवन का शिलान्यास उन्होंने किया। इसके साथ ही जरुरतमंदो को सिलाई मशीनें वितरित कीं। इसके अलावा श्री अकबर जिला पंचायत में शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बैगा आदिवासी परिवारों के शिक्षित लोगों को शाला संगवारी के रूप में स्थानीय स्कूलों में पढ़ाने के लिए नियुक्ति पत्र बांटे । नगर पालिका कवर्धा में पाैना पसारी योजना के तहत परिसर निर्माण का भूमि पूजन, सिलाई मशीन तथा ट्राईसिकल वितरण के कार्यक्रम में श्री अकबर शामिल हुए। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में स्थानीय तथा कांग्रेस से जुड़े लोग शामिल हुए।