business
Stock market : शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत
मुंबई | शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 155.6 अंक गिरकर 52,863.34 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 76.55 अंक घटकर 15,703.70अंक पर खुला।
लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में उतार-चढ़ाव दिखा।बीएसई का मिडकैप 14.75 अंक गिरकर 21,698.49 और स्मॉलकैप 7.53 अंक की बढत के साथ 24,793.95 अंकों पर खुला। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को बीएसई का 30शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 8.03 अंकों की गिरावट के साथ 53,018.94 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 18.85 अंक उतरकर 15780.25 अंक पर रहा।