BTOA चुनाव में उगता सूरज पैनल की हुई जीत, ए अनिल बने अध्यक्ष

सचिव बने गौरंग शाह
किरंदुल(realtimes) बैलाडीला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।जिसमें बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर अनिल एवं सचिव पद के लिए गौरांग साहा निर्वाचित हुए।बता दें सोमवार सुबह 8 बजे से शुरू हुए मतदान में 625 में कुल 574 वोट डाले गए।मतदान अपरान्ह 3 बजे तक हुई।इनमें कुल 574 मतदाता ने 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया।प्रथम राउंड में मनोज सिंह एवं ए अनिल में कांटे का टक्कर रहा।
दूसरा तीसरा राउंड आने के बाद प्रत्याशियों के धड़कन तेज हो गई चौथा राउंड में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज सिंह ए अनिल से छह वोट से आगे थे पांचवे राउंड मे ए अनिल मनोज सिंह से दो वोट से आगे रहे छठवें राउंड में ए अनिल तीन वोटों से जीत दर्ज की बाजी मार ली ! वहीं सचिव पद में गौरांग साहा ने जीत दर्ज की।तथा उपाध्यक्ष पद पर आकाश गोयल,प्रकाश मंडल,कोषाध्यक्ष पद पर संतोष दुबे,सहसचिव पद पर आशीष सिन्हा एवं लक्ष्मण कुमार ने जीत हासिल किया। इस आम चुनाव में उगता सूरज पैनल के सभी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज करने के बाद समर्थकों ने आतिशबाजी की एवं एक दूसरे को मिष्ठान खिलाया तथा देर रात तक डीजे के धुन में नाचते गाते सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया।