राजधानी रायपुर की अंडर ग्राउंड तार योजना पर भी महंगाई की मार

रायपुर(realtimes) महंगाई की मार से सिर्फ आम आदमी ही परेशान नहीं है बल्कि इससे अब सरकारी याेजनाओं पर भी असर दिखने लगा है। राजधानी रायपुर के कई मार्गाें काे बिजली के ताराें के जाल से मुक्त करके अंडर गाउंड करने की जो योजना बनी है, उस पर भी महंगाई की मार पड़ गई है। जब तीन माह पहले मार्च में योजना बनाई गई थी तब इसके लिए 25 करोड़ का स्टीमेट बना था, लेकिन अब योजना में 31 करोड़ लग रहे हैं। छह करोड़ की अंतर की राशि भी स्मार्ट सिटी ने छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी को दे दी है। योजना के लिए नया टेंडर होगा, क्योंकि पिछला टेंडर तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया है।
राजधानी रायपुर के ज्यादातर मार्गों में बिजली के तारों का जाल बिछा हुआ है। इसकी वजह से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर बाजारों के तारों से ज्यादा परेशानी होती है। करीब डेढ़ दशक पहले बाजारों को तारों से मुक्त करने की योजना बनाई गई लेकिन यह योजना पूरी नहीं हो सकी। अब एक बार फिर से योजना बनाई गई है। इस बार योजना के पूरे होने की संभावना है, क्योंकि इस बार तो बकायदा इसके लिए फंड भी दे दिया गया है। पिछली योजना में फंड की कमी के कारण योजना खटाई में पड़ गई थी। इसके लिए आधा दर्जन मार्गों का चयन किया गया है।
महंगे मटेरियल से बढ़ा बजट छह कराेड़ रुपए
स्मार्ट सिटी को जब छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी ने योजना के लिए मार्च 2022 में स्टीमेट बनाकर भेजा तब इसके लिए 25 करोड़ लग रहे थे। ऐसे में स्मार्ट सिटी ने 25 करोड़ का फंड दे दिया, लेकिन जब योजना को प्रारंभ करने की बारी आई तो मालूम हुआ कि बजट में मटेरियलों के महंगे होने के कारण छह करोड़ का इजाफा हो गया है। ऐसे में पॉवर कंपनी ने अंतर की राशि की मांग स्मार्ट सिटी से की तो स्मार्ट सिटी ने यह राशि भी दे दी है।
अब होगा नया टेंडर
योजना के लिए पॉवर कंपनी ने एक टेंडर पहले कर दिया था, लेकिन इसकाे तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया है। अब इसके लिए नया टेंडर करने की तैयारी है। नया टेंडर जल्द होगा। लेकिन इसकी प्रक्रिया को पूरा होने में कम से कम एक माह का समय लग जाएगा। यानी योजना पर काम जुलाई के अंत या फिर अगस्त के पहले सप्ताह में प्रारंभ हो सकेगा।
ये मार्ग होंगे तारों से मुक्त
जिन आधा दर्जन मार्गों को पहले चरण में तारों से मुक्त करने के लिए चुना गया है, उसमें सबसे अहम जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड का मार्ग है। इसी के साथ जयस्तंभ चौक से फाफाडीह तक भी तारों को हटाकर अंडरग्राउंड किया जाएगा। राजीव गांधी मार्ग से शास्त्री चौक के साथ ही लाखेनगर से तीन तरफ के मार्ग पहला लाखेनगर से बूढ़ेश्वर मंदिर चौक, लाखेनगर से आमापारा और लाखेनगर से जोन पांच कार्यालय होते हुए वंदना आटो तक का मार्ग शामिल है।