
Pasoori Viral Video: पाकिस्तान के कलाकार अली सेठी और शे गिल के ‘पसूरी’ (Pasoori) गाने की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. हाल में ‘पसूरी’ गाने (Trending Pasoori) पर लोगों ने एक से बढ़कर एक रील शेयर किए है. ऐसे ही एक शख्स ने बड़ी मेहनत से इस गाने को गाने की कोशिश की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर पसंद और शेयर किया जा रहा है. यूं तो ‘पसूरी’ गाना भारत में बहुत ट्रेंड (Trending Songs) कर रहा है, लेकिन इन दिनों एक शख्स की इस गाने की सिंगिंग को सुन लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं.