
केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ विद्रोह करने वाले शिवसेना के 15 बागी विधायकों को ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है। खबरों के मुताबिक, शिवसेना के 15 विधायकों को ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है, जिसमें प्रकाश सुर्वे, सदानंद सर्वाकर, योगेश दादा कदम, प्रताप सरनाइक, रमेश बोनार्रे, मंगेश कुदलकर, संजय शिरसत, लताबाई सोनवणे, यामिनी जाधव, प्रदीप जायसवाल, संजय राठौड़, दादाजी भूसे, दिलीप लांडे, बालाजी कल्याणर और संदीपन भुमरे शामिल हैं।