छत्तीसगढ़ के हाजियों का दल 24 को मुंबई से जद्दाह के लिये होगा रवाना

रायपुर(realtimes) हज 2022 मुंबई हज हाउस में छत्तीसगढ़ के हाजियों को पासपोर्ट वीजा के साथ समस्त जरूरी दस्तावेज प्रदान किया गया।
छत्तीसगढ़ हाजियों की फ्लाइट 24 जून सुबह 10:50 में मुंबई से जद्दाह के लिए रवाना होंगे। छत्तीसगढ़ के लिए पहला मौका है छत्तीसगढ़ हाजी हजरत एक ही बिल्डिंग में रहेंगे।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम रायपुर विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन शिव सिंह ठाकुर छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के सदस्य शहर जामा मस्जिद के कारी इमाम अशफाक अंजुम साहब एनएसयूआई के प्रवक्ता मोहम्मद जीशान छत्तीसगढ़ राज्य कमेटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साजिद मेमन मोहम्मद हुसैन मलकानी मोहम्मद सलीम मोहम्मद राजिक मोहम्मद हाशिर शब्बीर कुरैशी मोहम्मद तौसिफ 23 जून को छत्तीसगढ़ के हाजियों के लिए छ. ग राज्य हज कमेटी के चेयरमैन की तरफ से रात्रि भोज में आमंत्रित किया गया है।