मोटोरोला फोल्डेबल फ्लिप स्मार्टफोन लांच

मोटोरोला ने अपने पहले फोल्डेबल फ्लिप स्मार्टफोनलांच कर दिया है. कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में बुधवार को कंपनी ने मोटो रेजर फोन को लॉन्च किया. लॉन्चिंग के बाद कंपनी की ओर से कहा गया है कि मोटो रेजर को जल्द ही भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा. मोटो रेजर 2019 एक फोल्डेबल फ्लिप फोन है, इसका डिजाइन पूर्व के मोटो रेजर की तरह ही दिया गया है. इस फोन में एक बड़ी मेन स्क्रीन दी गई है, उसे फोल्ड करने के बाद बाहर की ओर एक छोटी स्क्रीन दी गई है.
Moto Razr 2019 की कीमत-
मोटोरोला ने मोटो रेजर 2019 फोन की कीमत 1500 यूएस डॉलर रखी है जो कि भारतीय मुद्रा में करीब 1,10,000 रुपये है. फिलहाल इसे सीमित बाजारों में बेचा जाएगा लेकिन इसे जल्द ही ग्लोबल मार्केट में भी बिक्री के लिए उतारा जाएगा.
जल्द ही भारत में भी यह फोन उपलब्ध होगा. हालांकि तारीख के बारे में अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. मगर अलग-अलग बाजारों में कंपनी मोटो रेजर 2019 के दाम अलग-अलग रख सकती है. भारत में मोटो रेजर 2019 के लिए मोटोरोला की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं.