
मुंबई(realtimes) सलमान की दबंग 3 के रिलीज होने में बहुत कम समय बचा है। ऐसे में चुलबुल पांडे दर्शकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। फिल्म में रोजाना नए – नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। फिल्म के छह ऑडियो गाने सामने आ चुके हैं। जो दर्शकों द्वारा यूट्यूब पर खूब सर्च किए जा रहे हैं। जी हां, इसी बीच आज फिल्म के पहले गाने हुड़ हुड़ का वीडियो सामने आ गया है, जिसमें खान का दबंग अंदाज एक बार फिर से दर्शकों को देखने को मिल रहा है।
देखें विडियो-
गौरतलब है कि इससे पहले फिल्म दबंग 3 के छह गाने हुड़ हुड़, यूं करके, नैना लड़े, आवारा, और मुन्ना बदनाम ऑडियो वर्जन सामने आ चुके हैं। दर्शकों द्वारा इन गानों को खूब पसंद किया जा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये गाने यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किए जा रहे हैं। लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस के लिए अब खुशखबरी है। फिल्म का पहला गाना हुड़ हु़ड़ फुल साॅन्ग वीडियो के साथ रिलीज कर दिया गया है।