national
राफेल पर फिर बोले राहुल, सौदे की जेपीसी से हो जांच

नयी दिल्ली(realtimes) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से विमान सौदे को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच का ‘बड़ा मार्ग’ प्रशस्त हुआ है। उन्होंने सौदे की जेपीसी जांच की मांग की।
राहुल ने ट्वीट कर कहा, “सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जोसेफ ने राफेल घोटाले के लिए जांच का बड़ा रास्ता खोल दिया है। जांच अब पूरी गंभीरता से शुरू होनी चाहिए। इस घोटाले की जांच के लिए एक जेपीसी का गठन किया जाना चाहिए।”
कांग्रेस पार्टी ने भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) राफेल मामले में आदेश को पूरी तरह से पढ़े बिना ही जश्न मना रही है। पार्टी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में एजेंसियों द्वारा फाइटर जेट सौदे के ‘जांच के लिए दरवाजे’ खोल दिए हैं।