national
महाराष्ट्र में सरकार बनाने शिवसेना का दांव पेंच जारी

मुंबई(realtimes) महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर पेंच अभी भी नहीं सुलझा है। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें 48 घंटे का समय नहीं दिया है। हालांकि राज्यपाल ने उनका दावा खारिज नहीं किया है।
पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने कहा कि हमने सरकार बनाने के लिए अपनी इच्छा जताई है। हमने प्रक्रिया पूरी करने के लिए 48 घंटे का समय मांगा है। मगर हमें यह समय नहीं मिला है। हम आगे भी अपनी कोशिशें जारी रखेंगे।
आदित्य ने कहा कि हम सरकार बनाने के लिए इच्छुक हैं। हमने राज्यपाल से कहा कि हमें समर्थन की चिट्ठियां जुटाने के लिए थोड़ा समय चाहिए। आदित्य ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के साथ हमारी बात चल रही है। राज्य में दूसरी बड़ी पार्टी होने के नाते यहां आना हमारा अधिकार था।