national
शिवसेना+एनसीपी+कांग्रेस = महाराष्ट्र सरकार

नयी दिल्ली(realtimes) महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते भारतीय जनता पार्टी को राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्योता दिया, लेकिन इस न्योते को भाजपा ने ठुकरा दिया है. अब राज्य में नंबर दो पार्टी शिवसेना के पास सरकार बनाने के लिए दावेदारी का मौका है.
कैसे बनेगी सरकार
सूत्रों का कहना है कि शिवसेना सोमवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. माना जा रहा है कि शिवसेना की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ डील हो गई है. एनसीपी और शिवसेना मिलकर सरकार बनाएगी, वहीं बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए कांग्रेस शिवसेना-एनसीपी के गठबंधन की सरकार को बैक से सपोर्ट कर सकती है.