सरकारी ठेकेदार आज से सभी विभागीय सचिवों के सामने रखेंगे मांगें

रायपुर(realtimes) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मदद की आस में प्रदेश भर के सरकारी ठेकेदार अब तक काम बंद करने का फैसला नहीं कर पाएं हैं। राज्य स्तर की बैठक में अब तय किया गया है कि आज से प्रदेश के सभी सरकारी निर्माण विभागाें के सचिवों को मांग पत्र सौंपा जाएगा। मांगें पूरी न होने पर काम बंद होगा। इसी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बस्तर दौरे के बाद उनसे मुलाकात की जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से 14 मई से शुरू टेंडर बहिष्कार की प्रक्रिया और नतीजों पर विस्तार से चर्चा हुई। विभिन्न निर्माण विभागों में करीब 1200 करोड रुपए के टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। टेंडर बहिष्कार की जिला वार रिपोर्ट सभी जिला अध्यक्षों ने प्रस्तुत की, इसमें बताया गया कि किसी भी जिले में कोई भी ठेकेदार टेंडर नहीं भर रहा है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने बताया मटेरियल के बढ़ते दामों और पुराने एसओआर और बाजार मूल्य के अंतर के पैकेज सहित 14 मांगों को लेकर सभी विभागों के सचिवों को पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा संभावना है कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार कर सभी विभाग प्रदेश सरकार को अपना प्रस्ताव भेजकर राहत दिलाने का काम करेंगे। श्री शुक्ला ने बताया लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने विभाग की तरफ से प्रस्ताव बनाकर आगे भेजना का आश्वसान दिया है।