ओबीसी में 27 फीसदी आरक्षण पर आज भाजपा का सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन

रायपुर(realtimes) प्रदेश भाजपा संगठन ने अब ओबीसी में 27 फीसदी आरक्षण को लेकर मोर्चा खोल दिया है। इसके लिए ओबीसी मोर्चा को जिम्मेदारी दी गई है। मोर्चा ने आज सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन करने का फैसला किया है। हर जिले में वहां के बड़े नेता भी आंदोलन में शामिल होंगे। रायपुर में धरनास्थल बूढ़ापारा में दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय धरना व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।
ओबीसी माेर्चा के अखिलेश सोनी का कहना है, प्रदेश सरकार को राज्य में ओबीसी का 27 फीसदी आरक्षण लागू करना चाहिए। जिस तरह से मप्र में वहां की भाजपा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट तक की लड़ाई लड़ते हुए वहां पर ओबीसी आरक्षण लागू कराया है, यहां की सरकार को इस दिशा में पहल करनी चाहिए। विधानसभा में बिल लाकर इसे लागू करवाना चाहिए। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा रायपुर जिले की बैठक में आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई गई। भाजपा जिला महामंत्री ओंकार बैस ने कहा, पिछड़ा वर्ग के हक की लड़ाई के लिए मैदान में उतरकर उसका अधिकार दिलाना है। जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी ने पिछड़ा वर्ग समाज के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी मांग को पुरजोर तरीके से उठाएं।