कौशिक बोले- बस्तर में कागजों पर चल रहा है डीएमएफ

रायपुर(realtimes) नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि बस्तर में डीएमएफ को लेकर जो बंदरबांट हो रही है वह किसी से छिपा नहीं है। जिस तरह से अब मृतकों को सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है, इससे स्पष्ट होता है कि इस तरह का भ्रष्टाचार लगातार बस्तर के सभी जिलों में हो रहा है। मुख्यमंत्री दिखावे के नाम पर ही बस्तर के दौरे पर निकले है लेकिन जमीनी हालत कुछ और ही है।
श्री कौशिक ने कहा, बस्तर संभाग के सभी जिला प्रशासन कार्यालय एक तरह से कांग्रेस का क्षेत्रीय कार्यालय हो गए हैं और कांग्रेसियों के भ्रष्टाचार के बड़े केन्द्र बनते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सुकमा जिले में मृतकों को ही सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने का मामला सामने आया है। उससे साफ है कि किस तरह से भ्रष्टाचार हो रहा है। श्री कौशिक ने कहा कि पूरे संभाग में डीएमएफ के नाम पर कांग्रेस के नेताओं को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है और आम हितग्राही इनसे दूर हैं। जब अब मुख्यमंत्री बस्तर संभाग के प्रवास पर हैं तो भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कुछ कार्रवाई करेंगे या केवल मात्र दिखावे के लिए छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई कर मामले की इतिश्री कर देंगे।