national
बठिंडा: डीडी मित्तल टावर स्थित बिखरे हुए मिले श्री गुटका साहिब के अंग, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

बठिंडा: बठिंडा में मुल्तानिया रोड स्थित डीडी मित्तल टॉवर पर आज उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब इमारत की आखिरी मंजिल से श्री गुटका साहिब के अंग बिखरे हुए पाए गए। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और उन्होंने जांच शुरू की। इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि श्री गुटका साहिब के अंग फटे हुए थे। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं।